टेस्ट से संन्यास की कगार पर खड़े कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली एक ही गलती बार-बार कर रहे हैं। वहीं भविष्य के कप्तान के तौर पर देख जा रहे विकेटकीपर रिषभ पंत भी टेस्ट को टी-20 समझकर छक्का मारने की कोशिश में भारतीय टीम को हार की तरफ ढकेलने में कोई कसर नहीं छोड़ रह हैं।
मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) में बार्डर-गावस्कर ट्राफी के बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार की सुबह ही जसप्रीत बुमराह ने नाथन लायन को बोल्ड करके आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 रनों पर आलआउट कर दी। भारत को 340 रनों का लक्ष्य मिला जिसे वर्तमान भारतीय टीम के लिए पाना मुश्किल था, लेकिन उसे ड्रा कराने में तकलीफ नहीं होनी चाहिए थी।
इसके बावजूद भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध आसानी से घुटने टेक दिए। पहली पारी में 369 रन बनाने वाली भारतीय टीम दूसरी पारी में 79.1 ओवर में सिर्फ 155 रनों पर आलआउट हो गई। अगर उसके बल्लेबाज 12.5 ओवर और बल्लेबाजी कर लेते तो पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर रहती लेकिन अब आस्ट्रेलिया ने 2-1 से बढ़त ले ली है।