बिग बैश लीग में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। 19, जनवरी को होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ मुकाबले में मैक्सवेल ने 32 गेंद पर नाबाद 76 रन की पारी खेली। इस पारी की बदौलत मेलबर्न स्टार्स की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही।
मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 219 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में होबार्ट हरिकेंस की टीम ने 19.3 ओवर में 179 रन बनाकर सिमट गई। मेलबर्न स्टार्स की जीत के साथ बीबीएल के 14वें सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली सभी चार टीमों के नाम तय हो गए।
चौथे विकेट लिए की 50 रन की साझेदारी
मैच में ग्लेन मैक्सवेल उस वक्त बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे जब मेलबर्न स्टार्स टीम का स्कोर 10.4 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन था। यहां से उन्होंने एक छोर से पारी को संभालते हुए आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। मैक्सवेल को ब्यू वेबस्टर का साथ मिला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 50 से अधिक रनों की साझेदारी की।
ब्यू वेबस्टर 31 गेंद में 51 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए। मैक्सवेल ने ब्यू के आउट होने के बाद भी रनों की गति को धीमे नहीं पड़ने दी। मैक्सवेल ने अपनी 76 रनों की नाबाद पारी में 5 चौकों के साथ 6 छक्के भी लगाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 230 से अधिक का देखने को मिला। मैक्सवेल को उनकी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।
चारों टीमों का नाम तय
बता दें कि मैक्सवेल अब तक इस सीजन में 8 मैचों में 59.40 के औसत से 297 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। उन्होंने लगातार तीसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है। बिग बैश लीग 2024-25 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चारों टीमों के नाम भी तय हो गए हैं, जिसमें होबार्ट हरिकेंस और सिडनी सिक्सर्स, सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी।