अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के आने से दुनियाभर की अर्थव्यस्था और शेयर बाजार में उथल-पुथल देखने को मिल रही है, खासकर टैरिफ के डर से निवशकों में बेचैनी बढ़ी हुई है. ऐसे में इन्वेस्टर सेफ इन्वेस्टमेंट के तौर पर गोल्ड (Investment in Gold) की ओर भाग रहे हैं, इसलिए सोना रिकॉर्ड हाई (Gold near Record High) के करीब स्थिरता के साथ कारोबार कर रहा है. ऐसे में सवाल है कि क्या गोल्ड आने वाले दिनों में फिर से उच्चतम स्तर बनाएगा.
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोने का भाव 2,755.68 डॉलर प्रति औंस पर कायम है. इससे पहले बुधवार को कीमतें बढ़कर 2,763.43 डॉलर हो गईं, जो 31 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा है.
वहीं, दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के दाम नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. रिटेल मार्केट में गोल्ड 82,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इस बात की जानकारी दी. वहीं, चांदी के दाम भी तेजी में है, और यह 1,000 रुपये की बढ़त के साथ 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है.