नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार को राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। यह निर्देश दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र के गृह विभाग के अधिकारियों को भेजे गए एक पत्र के जरिये दिया गया है।
शिवसेना सांसद ने एक रिपोर्ट का हवाला दिया
यह शिवसेना के पूर्व सांसद राहुल शेवाले द्वारा अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ एक प्रतिनिधित्व के बाद आया है, जिसमें टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआइएसएस) द्वारा तैयार इसी विषय पर एक रिपोर्ट का हवाला दिया गया है।
राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को निर्वासित किया जाएगा
शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने भी मंगलवार को सरकार से राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को ”जल्द से जल्द” निर्वासित करने का आग्रह किया ताकि ”मुंबई सुरक्षित हो।” देवड़ा ने कहा, मैंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है और आग्रह किया है कि जहाँ भी कोई बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहा है, उसे जल्द से जल्द निर्वासित किया जाना चाहिए।