7:09 am Monday , 7 April 2025
Breaking News

कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल को जान से मारने की धमकी मिली है. कपिल से पहले एक्टर राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा को भी ऐसे धमकी भरे ईमेल्स मिले थे.

कपिल को मिली जान से मारने की धमकी
जिस शख्स ने कपिल शर्मा को धमकी भरा ईमेल भेजा है, उसने कॉमेडियन के साथ उनके रिश्तेदार, परिवार के लोग, जानने वाले, साथ काम करने वाले लोग और पड़ोसियों को भी जान से मारने की धमकी दी है. मुंबई स्थित अंबोली पुलिस ने सेक्शन 351(3) के तहत केस फाइल किया है. मामला दर्ज होते ही पुलिस जांच में जुट गई है. हालांकि, कपिल या उनके परिवार से अबतक इसपर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है. न ही खबर की पुष्टि की गई है. बस इतना कहा जा रहा है कि ईमेल का IP एड्रेस पाकिस्तान का है.

कई सेलेब्स को मिल चुकी धमकी
कपिल शर्मा से पहले राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को भी जान से मारने के ईमेल्स आ चुके हैं. जो शख्स ये ईमेल भेज रहा है, उसका नाम विष्णु बताया जा रहा है. मुंबई पुलिस जांच में जुटी हुई है. ईमेल में धमकी दी गई है कि ये सब कोई पब्लिसिटी स्टंट के तहत हम लोग नहीं कर रहे हैं. हमारे पास तुम्हारी सारी एक्टिविटी की जानकारियां हैं. हम अगले 8 घंटों के भीतर आपसे तुरंत रिस्पॉन्स की उम्मीद करते हैं. अगर हमें कोई रिप्लाई नहीं मिलता है तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं विष्णु. बता दें कि तीनों ही सेलेब्स को अलग-अलग समय पर धमकी भरा ईमेल मिला है.

ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, जब सेलेब्स को धमकी भरे ईमेल्स मिल रहे हों. बीते साल सलमान खान और एपी ढिल्लों को भी धमकी भरे ईमेल्स मिले थे. सलमान खान के घर के बाहर तो फायरिंग भी हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी. हालांकि, सलमान को बाद में सिक्योरिटी मिली और बुलेट प्रूफ गाड़ी भी उन्होंने खरीदी. साथ ही घर की बालकनी भी सलमान ने सिक्योर करवाई.

बात करें कपिल शर्मा के व्रकफ्रंट की तो कुछ समय पहले ही कॉमेडियन का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नेटफ्लिक्स पर खत्म हुआ है. शो का दूसरा सीजन सक्सेसफुल रहा. हर वीकेंड शो में सेलेब्स आए और हंसी के ठहाके लगाकर गए. कुछ इनमें से फिल्म के प्रमोशन के लिए भी पहुंचे थे.

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …