नई दिल्ली। Irfan Pathan on Rohit Sharma: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कप्तान रोहित शर्मा की टीम में जगह को लेकर सवाल उठाए। मौजूदा समय में कप्तान रोहित खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।
बॉक्सिंग-डे टेस्ट में रोहित ओपनिंग करने आए, लेकिन इस दौरान भी उनकी फॉर्म में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। रोहित शर्मा महज 3 रन और 9 रन क्रमश: दोनो पारियों में बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे। रोहित की खराब फॉर्म के बाद उनकी खूब आलोचना हो रही है। इस कड़ी में पूर्व भारतीय टीम के क्रिकेटर इरफान पठान ने रोहित को लेकर बड़ी बात कही। इरफान ने कहा कि अगर रोहित कप्तान नहीं होते तो वह प्लेइंग-11 में भी नहीं रहते।
Irfan Pathan ने Rohit Sharma को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
दरअसल, इरफान पठान का मानना है कि रोहित शर्मा सिर्फ कप्तान होने के नाते प्लेइंग-11 में हैं, क्योंकि उनकी फॉर्म को देखते हुए उन्हें प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिलता। इरफान ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि एक खिलाड़ी जिसने 20 हजार रन बनाए है, लेकिन जिस तरह से रोहित अभी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, इससे ऐसा लगता है कि उनकी फॉर्म उनके साथ नहीं हैं। वह टीम के कप्तान है, इसी वजह से खेल रहे हैं। अगर वह कप्तान नहीं होते तो वह अभी खेल नहीं रहे होते। उनके पास पूरी टीम तैयार है। केएल राहुल यशस्वी ओपनिंग के लिए, शुभमन गिल भी मौजूद हैं।