7:14 am Monday , 7 April 2025
Breaking News

अब भागने को तैयार HDFC बैंक का शेयर

भारत के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी (मार्केट कैप के लिहाज से) ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. अब ब्रोकरेज हाउस ने बैंक के शेयरों पर खरीदी HDFC Bank Share Target Price) को लेकर अपनी राय जाहिर की है. खास बात है कि 4 बड़े ब्रोकरेज हाउस ने एचडीएफसी बैंक के शेयरों पर टारगेट प्राइस बड़ा दिया है. फिलहाल, शेयरों का मौजूदा भाव 1670 रुपये है, लेकिन ब्रोकरेज हाउस के टारगेट इस प्राइस काफी ऊपर हैं. एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जारी तिमाही नतीजों में बताया कि बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 2.2 फीसदी बढ़कर 16,736 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, बैंक की ब्याज से आय (NII) भी 8 फीसदी चढ़कर 30,690 करोड़ रुपये हो गई है.

About thenewsnowdigital.com

Check Also

ग्रामीण भारत का बदलता आर्थिक परिदृश्य

नई दिल्ली। ग्रामीण भारत तेजी से प्रगति कर रहा है। यह क्षेत्र अब केवल कृषि-आधारित …