नई दिल्ली। Daaku Maharaaj Box Office Collection Day 11: बीती 12 जनवरी को सिनेमाघरों में साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार नंदमुरी बालाकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की एक्शन थ्रिलर फिल्म डाकू महाराज को रिलीज किया गया था। तब से लेकर अब तक ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है और कमाई के मामले में शानदार प्रदर्शन कर रही है।
वीक डे में डाकू महाराज की कमाई का बेहतरीन सिलसिला जारी है और रिलीज के 11वें दिन डाकू महाराज ने हैरान करने वाला कारोबार करके दिखाया है। आइए एक नजर इस मूवी की लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट पर डालते हैं।
11वें दिन डाकू महाराज ने छापे इतने नोट
तेलुगु भाषा में रिलीज होने वाली डाकू महाराज ने अब तक अपनी शानदार कहानी और स्टार कास्ट की पावरफुल एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से इस मूवी को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। यही कारण है जो डाकू महाराज अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म के लिए रिलीज का दूसरा बुधवार कमाई की लिहाज से औसतन गुजरा है।