7:06 am Monday , 7 April 2025
Breaking News

रोहित शर्मा का फ्लॉप शो जारी, रणजी ट्रॉफी में भी नहीं चला बल्ला

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में लगातार फ्लॉप होने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया. रोहित शर्मा 2015 के बाद से आज यानी 23 जनवरी को रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खलेने के लिए उतरे लेकिन यहां भी उनका बल्ला नहीं बोला. रोहित शर्मा जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुकाबले में 3 रन पर ही आउट हो गए.

रोहित शर्मा इस मुकाबले में ओपनिंग करने के लिए उतरे थे. लेकिन वह सिर्फ 3 रन बनाकर ही 31 साल के गेंदबाज उमर नाजिर मीर की गेंद पर आउट हो गए. रोहित शर्मा का कैच पारस डोगरा ने लिया. रोहित ने इस दौरान 19 गेंदों का सामना किया. उनका स्ट्राइक रेट 15 का रहा. रोहित से पहले यशस्वी जायसवाल 8 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए थे. जायसवाल ने 4 रन बनाए थे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जब भी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद थी उन्होंने निराश किया. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को बचाने के लिए उनको मैदान पर डटकर बल्लेबाजी करने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आखिरी दिन पहले सेशन के खेल में ही वो अपना विकेट गंवा बैठे थे. पिछली 9 पारी में 20 रन के स्कोर को भी रोहित नहीं छू पाए हैं. 15 पारियों में रोहित के नाम सिर्फ 1 अर्धशतक हैं.

About thenewsnowdigital.com

Check Also

करुण नायर की नहीं होगी टीम इंडिया में वापसी

नई दिल्ली। करुण नायर ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में तूफान मचा रखा है। …