नई दिल्ली। बॉक्सिंग-डे टेस्ट में भारतीय टीम को आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों 184 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Virat Retirement News) पर फैंस खूब भड़ास निकाल रहे हैं। फैंस रोहित-विराट को यहां तक की संन्यास लेने की सलाह दे रहे हैं। बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी अपने करियर के खराब टेस्ट फॉर्म से गुजर रहे हैं।
BGT 2024-25 में उनके खराब प्रदर्शन के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या अब रोहित-विराट संन्यास ले लेना चाहिए? इस कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरिंदर खन्ना ने भी सहमति दिखाई। उनका कहना है कि विराट-कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का अब वक्त आ गया है। अगर वह टीम से बाहर होने का फैसला नहीं ले रहे तो सिलेक्टर्स को लेना चाहिए।
‘Rohit-Virat संन्यास लो..’, पूर्व भारतीय क्रिकेटर का फूटा गुस्सा
दरअसल, मेलबर्न टेस्ट (India vs Australia Test 2024-25) में भारत की करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस रोहित-कोहली की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरिंदर खन्ना (Surinder Khanna on Rohit Virat Retirement) ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली क्या कर रहे हैं? ऋषभ पंत से ध्यान हटाओ। वह पहले दिन से ही ऐसे ही खेलता था। वह ऐसी गलतियां करता रहेगा।