2:51 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

Hania Aamir के शो Kabhi Main Kabhi Tum की टीवी पर हुई वापसी

नई दिल्ली। पाकिस्तानी ड्रामा ‘कभी मैं कभी तुम’ इस साल के सुपरहिट शोज में से एक रहा है। शरजीना और मुस्तफा की रोमांटिक जोड़ी को देश से लेकर विदेश तक में दर्शकों से प्यार मिला है। इस ड्रामा में रोमांस से लेकर फैमिली ड्रामा जैसी कई चीजें देखने को मिली थी। शो में दोनों की कमेस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया था।

शो की कहानी एक लापरवाह शख्स मुस्तफा और एक काबिल और तेज तर्रार लड़की शरजीना की लव स्टोरी है, जिन्हें उनके घर से निकाल दिया जाता है। नवंबर में इसकी आखिरी एपिसोड के बाद फैंस काफी नाराज हो गए थे और इसके दूसरे सीजन की डिमांड कर रहे थे। अब मेकर्स ने भी दर्शकों की डिमांड बड़ा ऐलान कर दिया है।

कभी मैं कभी तुम की हुई वापसी
शो के मेकर्स ने फैंस की तरफ से हो रही लगातार डिमांड को देखते हुए इसकी कहानी को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। जी हां, अब ऑडियंस को शरजीना और मुस्तफा की मस्ती भरी नोक-झोंक के नए एपिसोड देखने को मिलने वाले हैं। नवंबर में शो बंद होने के बाद, दर्शकों की आंखों नम हो गईं थी। फिलहाल KMKT के दूसरे सीजन की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन ARY डिजिटल ने हाल ही में खुलासा किया कि शो चैनल पर शानदार वापसी करने वाला है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …