2:55 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

AUS vs IND: Jasprit Bumrah तुम ही हो भारत के बादशाह… BGT 2024-25 में ‘पंजा’ खोलकर मचाई तबाही

नई दिल्ली : जसप्रीत बुमराह एक ऐसा नाम, जो भारत के असली हीरो रहे हैं। जब-जब भारत को उनकी जरूरत होती है वह हर वक्त टीम का साथ देते हुए नजर आए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी बुमराह ऑस्ट्रेलियाई टीम पर हावी रहे। फिर चाहे बात पर्थ टेस्ट की हो या फिर एडिलेड, गाबा और मेलबर्न टेस्ट की।

बूम-बूम.. बुमराह ने सभी टेस्ट मैचों में गेंद से कहर बरपा और उनके आगे कंगारू बल्लेबाज थर-थर कांपने पर मजबूर हुए। बुमराह के आगे अच्छे-अच्छे कंगारू बैटर्स रन बनाने को तरसते नजर आए। जहां मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में युवा डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने अपने हाथ खोलकर तेवर दिखाए थे, तो दूसरी पारी में बुमराह ने उन्हें दिखा दिया कि क्यों उन्हें भारत का असली बादशाह कहा जाता हैं।

वहीं, खेल के पांचवें दिन भी बुमराह ने दूसरी पारी में एक विकेट लिया, जो कि नाथन लियोन का रहा। उन्होंने नाथन को पांचवें दिन की शुरुआत में बोल्ड कर अपना पंजा खोला। ये कोई पहली बार नहीं रहा, बल्कि इस पूरी सीरीज में उन्होंने तीसरी बार यह कारनामा कर तबाई मचाई। आज हर बच्चा-बच्चा बुमराह की तारीफ करने से रुक नहीं रहा है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

नहीं रूक रहा ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला, बिग बैश लीग में मचा रहे हैं तबाही

बिग बैश लीग में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। 19, जनवरी …