नई दिल्ली। Anushka Sharma on Virat Kohli Wicket: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्ट का पांचवां और आखिरी दिन का खेल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी 234 रन पर सिमटी और इस तरह भारतीय टीम को 340 रन का लक्ष्य मिला।
MCG में जहां 3 लाख 50 हजार से ज्यादा दर्शक मैच देखने पहुंचे हुए हैं, तो वहीं उन दर्शकों में अपने पति विराट कोहली को सपोर्ट करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी शामिल हैं, जिनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
अनुष्का शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ मेलबर्न पहुंची हुई हैं, जहां उन्हें पांचवें दिन स्टेडियम में स्पॉट किया गया। उन्हें देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लेकिन जब विराट कोहली आउट हो गए, तो उसके बाद अनुष्का समेत सभी फैंस का दिल टूट गया। वायरल तस्वीरों में देखा जा रहा है जब कोहली आउट हुए तो अनुष्का काफी निराश नजर आई।