नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के लिए 19 साल के युवा सैम कोंस्टास को डेब्यू का मौका दिया। उन्हें नाथन मैकस्वीनी की जगह टीम में शामिल किया गया। सैम कोंस्टास इस तरह ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बने। इस दौरान उन्होंने 95 साल पुराने रिकॉर्ड को मेलबर्न में धराशायी भी किया। आइए जानते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में।
Sam Konstas ने डेब्यू करते ही मेलबर्न में तोड़ा 95 साल पुराना रिकॉर्ड
दरअसल, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। चौथे टेस्ट मैच में सैम कोंस्टास को डेब्यू का मौका मिला। प्रैक्टिस सेशन के दौरान ही सैम के प्लेइंग-11 में शामिल होने की जानकारी सामने आ गई थी।
इस तरह कोंस्टास कंगारू टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 468वें खिलाड़ी बने। वहीं, मेलबर्न में 19 साल 85 दिन की उम्र में डेब्यू के साथ उन्होंने पैट कमिंस के बाद 13 साल बाद इतिहास रचा। कमिंस ने 2011 में 18 साल की उम्र में टेस्ट में डेब्यू किया था। कोंस्टास इस तरह 13 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले युवा बैटर बने।