11:02 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

आंखों में आंखें डालकर गरजे… Kohli और Sam Konstas के बीच मैदान पर हुआ कुछ ऐसा

नई दिल्ली। मेलबर्न के MCG में खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच में कंगारू टीम की तरफ से सैम कोंस्टास को डेब्यू करने का मौका मिला। डेब्यू मैच में ही सैम कोंस्टास ने 52 गेंदों पर दमदार फिफ्टी ठोकी।

उन्होंने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर किसी को खूब परेशान किया। उन्होंने चौके-छक्के जड़कर अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक ठोककर भारत को टेंशन में डाल दिया। डेब्यू में फिफ्टी जड़ने से पहले मैदान पर सैम और विराट कोहली के बीच कुछ बहस देखने को मिली, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं पूरा माजरा।

India vs Australia: Sam Konstas और Kohli के बीच मैदान क्या हुआ?
दरअसल, मेलबर्न के MCG में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में माहौल तब गरमाया जब विराट कोहली ने सैम कांस्टास को मिड-पिच टकरा दिया। यह घटना उस समय हुई जब कोहली और कांस्टास के बीच हल्की कहासुनी और टकराव हुआ, जिसके बाद कोहली ने जानबूझकर कांस्टास को बीच मैदान कंधे से धक्का दे दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ समय तक आपस में थोड़ी नोकझोंक देखने को मिली। इस दौरान उस्मान ख्वाजा सैम को शांत करते हुए नजर आए।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

नहीं रूक रहा ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला, बिग बैश लीग में मचा रहे हैं तबाही

बिग बैश लीग में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। 19, जनवरी …