नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को फ्यूचर टेस्ट बैटर मिल गया है। मेलबर्न में खेले जा रहे भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने बल्ले से जो कमाल कर दिखाया, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा हैं। पैट कमिंस ने मेलबर्न टेस्ट के लिए सैम कोंस्टास को डेब्यू को मौका दिया। ओपनिंग करते हुए सैम ने बल्ले से उस्मान के साथ मिलकर शानदार परफॉर्म किया।
19 साल के सैम ने जसप्रीत बुमराह को शुरुआत से ही परेशान किया। उन्होंने बुमराह के खिलाफ तीसरे ओवर में रिवर्स स्वीप, स्वीप शॉट खेला। पारी के सातवें ओवर में सैम कामयाब रहे और उन्होंने उपकप्तान बुमराह के ओवर में शुरुआती दो गेंदों पर सिक्स लगाए। इस दौरान चौका भी शामिल रहा।
Jasprit Bumrah ने 4484 गेंद बाद टेस्ट में खाया छक्का
दरअसल, सैम कोंस्टास ने ओवर की दूसरी गेंद पर इतिहास रच दिया। वह बुमराह के खिलाफ 2021 के बाद पहली बार सिक्स लगान वाले विश्व के पहले बैटर बने। कैमरन ग्रीन ने आखिरी बार बुमराह के खिलाफ सिक्स लगाया था। वहीं, कोंस्टास, जोस बटलर के बाद जस्सी को टेस्ट में 2 छक्के लगाने वाले दूसरे बैटर बने। 2018 में जोस बटलर ने बुमराह को 2 छक्के लगाए थे। इस तरह बुमराह ने 3 साल यानी 4483 गेंद बाद टेस्ट क्रिकेट में छक्का खाया।