नई दिल्ली। क्रिसमस बीत गया है और हर कोई 2025 में कदम रखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। ईयर एंडर में हमने आपको इस साल की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी से लेकर बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रिकॉर्ड बनाने वाली फिल्मों तक के बारे में काफी कुछ बताया। आज हम अपने इस आर्टिकल में उस अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका फैशन गेम एकदम ऑन रहा है। उनके अलग-अलग लुक्स को देखने के बाद फैंस भी उनकी तारीफ करने से नहीं थे।
2024 में जिस एक्ट्रेस का फैशन ऑडियंस को सबसे ज्यादा पसंद आया, वह कोई और नहीं, बल्कि ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा हैं। जिनका कैजुअल लुक से लेकर गाउन और साड़ी लुक लोगों को बेहद पसंद आया। अगर आप न्यू ईयर में क्या पहने ये डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं, तो घबराइए नहीं, हम आपको प्रियंका के कुछ ऐसे लुक दिखा रहे हैं, जिनसे एक आइडिया कहीं न कहीं आपको मिल ही जाएगा, जो देसी गर्ल की तरह आपके फैशन में भी चार चांद लगाएगा।
गोल्डन शिमरी बॉडीकॉन ड्रेस
प्रियंका चोपड़ा ने कुछ दिनों पहले रेड सी फिल्म फेस्टिवल अटेंड किया था, जो जेदाह में हुआ था। इस फेस्टिवल को अटेंड करने के लिए एक्ट्रेस ने गोल्डन रंग की ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस चुनी थी, जिस पर एक बड़ा सा रोज बना हुआ था।