2:53 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

सिर्फ 5 दिन खुलेगा बाजार, क्या इस हफ्ते बाजार में आएगी तेजी?

नई दिल्ली। पिछले सप्ताह शेयर बाजार लाल निशान पर ही रहा। शुक्रवार को भी बाजार में करेक्शन हुआ है। इस करेक्शन भरे कारोबार में निवेशकों को नुकसान का सामना करना पड़ा। ऐसे में निवेशकों की नजर साल के आखिरी कारोबारी हफ्ते पर बनी हुई है। जी हां, कल से 2024 का आखिरी कारोबारी हफ्ता शुरू होगा। इस हफ्ते भी कई फैक्टर्स मार्केट की धारणा को प्रभावित करेंगे।

मार्केट एनलिस्ट के अनुसार बाजार के निवेशक ग्लोबल संकेत के साथ विदेशी निवेशकों की चाल पर नजर बनाए रखेंगे। यह बाजार के लिए अहम रहने वाले है। इस हफ्ते शेयर बाजार केवल पांच दिन ही खुलेगा। शेयर बाजार बुधवार को क्रिसमस के मौके पर बंद रहेगा।

इसके आगे उन्होंने कहा कि विदेशी निवेशकों द्वारा जारी बिकवाली के कारण बाजार में गिरावट आई है। अगर एफआईआई आउटफ्लो ऐसे ही जारी रहता है तो मार्केट में आगे भी गिरावट रह सकती है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका…दोनों के भाव स्थिर, जानें ताजा रेट्स

सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर …