7:16 am Monday , 7 April 2025
Breaking News

रॉकेट बने कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर

नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में सोमवार को करीब 10 फीसदी की तेजी आई। यह कारोबार के दौरान 1,929.00 रुपये तक पहुंच गया था, जो इसके एक साल के हाई लेवल के काफी करीब है। कोटक महिंद्रा बैंक का एक साल का हाई लेवल 1,942.00 रुपये है। इस तेजी की वजह बैंक के तिमाही नतीजे हैं, जिसे काफी अच्छा माना जा रहा है।

कोटक महिंद्रा बैंक के तिमाही नतीजे

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंकों में शुमार कोटक महिंद्रा बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी यानी दिसंबर तिमाही के दौरान अपने कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 10 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की। यह बढ़कर 4,701 करोड़ रुपये रहा। इसमें कैपिटल मार्केट से जुड़ी इकाइयों के अच्छे प्रदर्शन का भी योगदान रहा। कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने नतीजों का एलान शनिवार को किया था, जब शेयर बाजार बंद था। इसलिए नतीजों पर बाजार की प्रतिक्रिया आज आई है।

बैंक के शेयरों में कितनी तेजी आई?
बीएसई पर बैंक का शेयर 9.66 प्रतिशत बढ़कर 1,928.65 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर यह 9.68 प्रतिशत बढ़कर 1,929 रुपये पर पहुंच गया। सुबह के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी फर्मों में यह शेयर सबसे अधिक लाभ में रहा। कंपनी ने शनिवार को आय की घोषणा की।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

ग्रामीण भारत का बदलता आर्थिक परिदृश्य

नई दिल्ली। ग्रामीण भारत तेजी से प्रगति कर रहा है। यह क्षेत्र अब केवल कृषि-आधारित …