नई दिल्ली। अश्विन के अचानक संन्यास लेने से जहां क्रिकेट जगत हैरान है तो वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा खुलासा किया है। रोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने आर अश्विन को एडिलेड टेस्ट खेलने के लिए मनाया था। वह पर्थ में संन्यास लेना चाहते थे। रोहित ने यह भी कहा कि किसी को नहीं पता कि आखिर के दो टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी?
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 0-3 से मिली हार के बाद से ही अश्विन के दिमाग में संन्यास का विचार आ गया था। उन्होंने टीम प्रबंधन को स्पष्ट कर दिया था कि अगर ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली तो वे ऑस्ट्रेलिया भी नहीं जाएंगे। ऐसे में भारत, ऑस्ट्रेलिया पहुंचा और सीरीज के पहले टेस्ट मैच में वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला।
अश्विन ने रोहित से की थी बात
पर्थ टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन को जब अंतिम रूप दिया गया तो रोहित वहां मौजूद नहीं थे। संभवतः यह कोच गौतम गंभीर ही थे, जिन्होंने यह तय किया था कि आगे चलकर भारत का ऑफ स्पिनर कौन होगा और वह नाम अश्विन का नहीं था। रोहित जब पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पहुंचे तो अश्विन ने रोहित शर्मा से बात की। इसके बाद रोहित ने अश्विन को एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलने के लिए मनाया।