नई दिल्ली: 25 साल के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मुंबई की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम से ड्रॉप किया। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पृथ्वी ने बल्ले से रन जरूर बनाए थे, लेकिन उन्हें फिटनेस की वजह से खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। उन्हें आईपीएल 2025 ऑक्श में भी किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में रुचि नहीं दिखाई। इस बीच उन्होंने हाल ही में एक इमोशनल मैसेज शेयर किया। उन्होंने लिखा कि भगवान मुझे बताइये, मुझे और क्या-क्या देखना पड़ेगा।
पृथ्वी के इस भावुक बयान के बाद एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये खुलासा हुआ है कि क्यों पृथ्वी को मुंबई की टीम ने ड्रॉप किया? आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।
Prithvi Shaw को क्यों मुंबई की टीम ने किया ड्रॉप? सामने आई वजह
दरअसल, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने पृथ्वी को बाहर करने के अपने फैसले के पीछे की वजह का खुलासा किया है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, चयनकर्ताओं के बीच उनकी फिटनेस को लेकर चिंता बनी हुई है और इसने इस फैसले के पीछे की वजह उनकी फिटनेस है।