11:48 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

एक्स बहू मलाइका अरोड़ा के रेस्टोरेंट पहुंचीं खान फैमिली

अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद भी उनसे अपना नाता पूरी तरह नहीं तोड़ा है. अरबाज के साथ-साथ पूरी खान फैमिली मलाइका के सुख-दुख में हमेशा उनके साथ नजर आती है. हाल ही में पूरी खान फैमिली को मलाइका के नए रेस्टोरेंट को जश्न मनाने पहुंचे थे जिसके वीडियो भी काफी वायरल हो रहे हैं.

मलाइका अरोड़ा ने स्कार्लेट हाउस के नाम से नया रेस्टोरेंट शुरू किया है. ऐसे में एक्ट्रेस के खास दिन को सेलिब्रेट करने एक्स हसबैंड अरबाज खान अपनी पूरी फैमिली के साथ उनके रेस्टोरेंट पहुंचे थे. इस दौरान उनके बेटे अरहान खान, पिता सलीम खान, मां सलमा खान, भाई सोहेल खान, भतीजे निर्वाण खान के साथ-साथ हेलेन भी नजर आईं. हालांकि सलमान खान इस दौरान नदारद रहे.

हाथ थामकर दादियों को सीढ़ियां चढ़ाते दिखे अरहान
मलाइका अरोड़ा को इस दौरान ब्लैक कलर के क्रॉप शर्ट और शॉर्ट पैंट में देखा गया. खुले बालों के साथ सिंपल लुक में वे काफी प्यारी दिख रही थीं.

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक-एक करके खान फैमिली के मेंबर मलाइका के रेस्टोरेंट में पहुंचते हैं. मलाइका के बेटे अरहान अपनी दादी सलमा खान और हेलेन का हाथ थामकर सीढ़ियों पर चढ़ने में उनकी मदद करते हैं. अरहान और हेलेन को एक साथ पोज देते भी देखा जा सकता है.

एक साथ रेस्टोरेंट से निकली खान फैमिली
सलीम खान और अरबाज खान टाइट सिक्योरिटी के साथ मलाइका अरोड़ा के रेस्टोरेंट पहुंचते हैं. एक वीडियो में पूरी खान फैमिली को एक साथ मलाइका अरोड़ा के रेस्टोरेंट से बाहर निकलते देखा जा सकता है. अरबाज, सलीम खान, सोहेल, सलमा समेत पूरी फैमिली एक साथ पैपराजी को पोज भी देती है.

बता दें कि कुछ महीना पहले ही मलाइका के पिता अनिल अरोड़ा का अचानक निधन हो गया था. तब भी पूरा खान परिवार इस मुश्किल घड़ी में मलाइका के साथ नजर आया था.

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …