2:51 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

Finance Ke Funde: म्यूचुअल फंड्स में निवेश का मास्टर प्लान

नई दिल्ली। Finance Ke Funde की सीरीज के तीसरे एपिसोड में हम म्यूचुअल फंड्स के प्रकार, उनके फायदे और निवेश के सही तरीकों के बारे में जानेंगे। इस एपिसोड में म्यूचुअल फंड्स को मुश्किल से आसान बनाने के लिए हमने बातचीत की VSN Financial Services के Director, Bhavesh Garg से।

म्यूचुअल फंड्स को अक्सर जटिल वित्तीय साधन माना जाता है, लेकिन सही जानकारी और योजना के साथ यह धन-संपत्ति बनाने का एक शक्तिशाली जरिया बन सकते हैं। भावेश गर्ग ने हाल ही में म्यूचुअल फंड्स के प्रकार, उनके लाभ और निवेश की रणनीतियों पर अपने अनुभव साझा किए। आइए उनके मुख्य बिंदुओं को विस्तार से समझते हैं। अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस वीडियो को यहां पूरा देख सकते हैं।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका…दोनों के भाव स्थिर, जानें ताजा रेट्स

सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर …