नई दिल्ली। शेयर मार्केट में आज यानी बुधवार (18 दिसंबर) को तीन कंपनियों के आईपीओ की लिस्टिंग हुई है। इनमें मोबिक्विक (Mobikwik ipo), विशाल मेगा मार्ट (Vishal mega mart ipo) और साई लाइफ साइंसेज (Sai life sciences ipo) शामिल हैं। इन तीनों की ही एनएसई और बीएसई पर काफी शानदार लिस्टिंग हुई है। आइए जानते हैं कि आईपीओ ने निवेशकों को कितना लिस्टिंग गेन दिया है।
Mobikwik ipo ने कितना दिया लिस्टिंग गेन
मोबिक्विक आईपीओ की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है। इसके शेयर 440 रुपये पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 57.71 फीसदी अधिक है। मोबिक्विक आईपीओ 279 रुपये के भाव पर आया था। लिस्टिंग के बाद भी मोबिक्विक के शेयरों में तेजी जारी रही और यह 520 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। अब आईपीओ निवेशकों का मुनाफा करीब 87 फीसदी तक पहुंच गया है।