मुंबई। महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार ने बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री से सातारा के दो किसानों के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान किसानों ने प्रधानमंत्री को अपने खेत के अनार भेंट किए। लेकिन, राजनीतिक हलकों में इस मुलाकात के कई अर्थ लगाए जाने लगे हैं।
शरद पवार की पार्टी को मिली है करारी हार
पिछले माह हुए विधानसभा चुनाव में शरद पवार की पार्टी राकांपा (शरदचंद्र पवार) को करारी हार का सामना करना पड़ा है। उनकी पार्टी के सिर्फ 10 विधायक चुनकर आए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी सबसे खराब रहा है। जबकि, छह माह पहले हुए लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने सिर्फ 10 सीटों पर चुनाव लड़कर आठ सीटें जीती थीं और उनका स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा रहा था। इस विधानसभा चुनाव में पूरे विपक्ष का सूपड़ा साफ हो गया है। उसे राज्य की कुल 288 में से 46 सीटें ही प्राप्त हुई हैं।