11:52 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

तैजुल के ‘पंजे’ के कारण ड्रॉ हुई टेस्ट सीरीज, 15 साल बाद वेस्टइंडीज में जीती बांग्लादेश की टीम

नई दिल्ली। बांग्लादेश की टीम ने 15 साल के लंबे इंतजार के बाद वेस्टइंडीज की धरती पर पहला टेस्ट मैच जीता। भारत से लगातार दो मैच में मिली हार के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज के चलते बांग्लादेश की टीम पटरी पर लौट आई।

दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 101 रन से हराकर उन्होंने सीरीज बराबर पर समाप्त की। वेस्टइंडीज की टीम दूसरे टेस्ट में दोनों पारियों में 200 के पार नहीं पहुंच पाई। दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था।

पहली पारी में बांग्लादेश की टीम ने 164 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 146 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम ने 268 रन बनाए और इसका पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 185 रन पर सिमट गई।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

नहीं रूक रहा ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला, बिग बैश लीग में मचा रहे हैं तबाही

बिग बैश लीग में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। 19, जनवरी …