2:49 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

छापेमारी करेगा ‘बाजीराव सिंघम’, Ajay Devgn की रेड 2 को फाइनली मिल गई रिलीज डेट

नई दिल्ली। साल 2024 में बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgn) ने फिल्मों की झड़ी लगा दी। मार्च से लेकर नवंबर तक उनकी कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं। आर माधवन के साथ सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ के साथ जहां उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला, वहीं इस साल ‘बाजीराव सिंघम’ का खाता रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के साथ बंद होने वाला है।

इस बीच ही अजय देवगन की 2025 में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट पर से भी अब धीरे-धीरे पर्दा उठ रहा है। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘रेड-2’ पिछले काफी समय से चर्चा में है। अब मेकर्स ने आखिरकार बता ही दिया कि अजय देवगन कब स्क्रीन पर अमय पटनायक बनकर लौटेंगे।

इस तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘रेड-2’
अजय देवगन की रेड 2 की कहानी पहले पार्ट से ही आगे बढ़ेगी। फिल्म की कहानी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से मारी गई ‘इनकम टैक्स’ रेड पर ही होगी। अजय देवगन एक बार फिर अपना इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) ऑफिसर अमय पटनायक के दमदार के किरदार को अदा करेंगे।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …