वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच जमैका में खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन के खेल तक मेहमान टीम ने मजबूत पकड़ बना ली है।
तीसरे दिन स्टंप्स तक बांग्लादेश के पास 211 रनों की बढ़त है और अभी टीम के पांच विकेट बाकी हैं। मैच में बांग्लादेश की टीम के कप्तान मेहदी हसन मिराज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। टीम ने पहली पारी में 164 रन बनाए थे।
वेस्टइंडीज के जेडन सील्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए थे। इस तरह वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 146 रनों पर ढेर हो गई थी। इस तरह बांग्लादेश को पहली पारी में 18 रनों की बढ़त मिली। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में नाहिद राणा ने 5 विकेट लेकर बांग्लादेश को मजबूती दिलाई थी।