नई दिल्ली। सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। कमजोर वैश्विक रुख के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 1,000 रुपये टूटकर 80,000 रुपये के स्तर से नीचे आ गई। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली कीमती धातु 1,000 रुपये टूटकर 79,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई, जबकि शुक्रवार को इसका भाव 80,400 रुपये पर बंद हुआ था।
चांदी 1,600 रुपये टूटकर 91,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। शुक्रवार को यह धातु 93,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,000 रुपये टूटकर 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। शुक्रवार को पिछले सत्र में पीली धातु 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, “सोने में 1,000 रुपये से अधिक की तेज गिरावट देखी गई, क्योंकि युद्ध की आशंका फीकी पड़ गई। कोई नया भू-राजनीतिक उतार-चढ़ाव भी नहीं हुआ, जिससे सोने में तेजी बरकरार रह सके।”