नई दिल्ली। आईपीएल में खेलना कई खिलाड़ियों का सपना होता है। इसलिए जब आईपीएल नीलामी होती है तो खिलाड़ी जमकर रिजस्ट्रेशन करवात हैं। आईपीएल-2025 की मेगा नीलामी को लेकर भी कई खिलाड़ियों ने अपना नाम लिखवाया था, लेकिन हर किसी का आईपीएल खेलने का सपना साकार नहीं हो सका। कई खिलाड़ी इस नीलामी में नहीं बिके और इसमें डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं।
भारत के कई बड़े नाम इस साल आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे। इनमें शार्दुल ठाकुर, सरफराज खान के नाम शामिल हैं। हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो इस सीजन आईपीएल में नहीं बिके।