नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए जेद्दा में दो दिन तक क्रिकेट खिलाड़ियों का मेला सजा। आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजियों ने इन दो दिनों में जमकर पैसा लुटाया और अपनी पसंद के खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा। भारत के दिग्ग्ज बल्लेबाज- विकेटकीपर ऋषभ पंत के झोली में सबसे ज्यादा पैसा आया है। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। इस बार उनकी टीम बदली है और लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ में खरीदा है।
वहीं श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उनकी झोली में पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपये डाले। इस बार भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर पैसे की बारिश हुई। कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर के लिए अपनी तिजोरी खोल दी।