नई दिल्ली। पिछले साल की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स का आईपीएल 2025 के लिए 21 सदस्यीय स्क्वाड तैयार हो गया है। जेद्दा में संपन्न दो दिवसीय आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 119.95 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी ब्रिगेड तैयार की। कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर रहे, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा।
याद हो कि आईपीएल 2025 नीलामी से पहले केकेआर ने रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और हर्षित राणा को रिटेन किया था। रिंकू सिंह टीम के सबसे महंगे रिटेन खिलाड़ी बने, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने 13 करोड़ रुपये में बरकरार रखा। केकेआर की टीम आईपीएल इतिहास में चार बार फाइनल में पहुंची, जिसमें से तीन बार चैंपियन बनी है।
बता दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स ने रिंकू सिंह (13 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़), सुनील नरेन (12 करोड़), आंद्रे रसेल (12 करोड़), रमनदीप सिंह (4 करोड़) और हर्षित राणा (4 करोड़) रुपये में रिटेन किया।
आईपीएल 2025 के लिए केकेआर का स्क्वाड:
रिटेन किए गए खिलाड़ी
रिंकू सिंह (13 करोड़)
वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़)
सुनील नरेन (12 करोड़)
आंद्रे रसेल (12 करोड़)
रमनदीप सिंह (4 करोड़)
हर्षित राणा (4 करोड़)
नीलामी के पहले दिन खरीदे गए खिलाड़ी