नई दिल्ली। स्टॉक मार्केट में स्टॉक, आईपीओ के अलावा डिविडेंड भी कमाई का अच्छा मौका है। वैसे तो वास्तव में डिविडेंड गिफ्ट होता है जो कंपनी अपने शेयरधारकों को देती है। लाभांश का लाभ उन स्टॉकहोल्डर को मिलता है जिनके डीमैट अकाउंट (Demat Account) में निश्चित समय तक शेयर रहता है।
25 नवंबर 2024 (सोमवार) को पावर सेक्टर की कंपनी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) के शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी। दरअसल, कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। अगर आपके पास भी कंपनी के स्टॉक हैं तो जरूर जानें कि कंपनी कितने रुपये का डिविडेंड दे रही है।
PFC ने किया डिविडेंड का एलान
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग से मिली जानकारी के अनुसार पीएफसी अपने शेयरधारकों को 3.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे रही है। यह डिविडेंड 10 रुपये फेस वैल्यू के शेयर पर मिल रहा है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर 2024 तय की गई है। इसका मतलब है कि जिन शेयरधारकों के डीमैट अकाउंट में 25 नवंबर तक शेयर रहता है उन्हें ही डिविडेंड मिलेगा। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वह डिविडेंड का क्रेडिट 8 दिसंबर 2024 को करेगी।