11:51 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

पीएफ अकाउंट में आ गया ब्याज का पैसा, इन तरीकों से तुरंत चेक करें बैलेंस

नई दिल्ली। ईपीएफओ निवेश के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है। इसमें कर्मचारी के साथ नियोक्ता द्वारा भी योगदान किया जाता है। कर्मचारी अपनी बेसिक सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा इसमें निवेश करता है। इतना हिस्सी ही नियोक्ता भी योगदान करता है। रिटायरमेंट के बाद इसमें से एक हिस्सा कर्मचारी को एकमुश्त मिल जाता है और एक हिस्सा पेंशन के तौर पर मिलता है।

ईपीएफओ की स्कीम में सरकार द्वारा ब्याज मिलता है। वर्तमान में ईपीएफओ में 8.25 फीसदी का ब्याज मिलता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सालाना ब्याज का पैसा देते हैं। ब्याज की राशि ईपीएफ अकाउंट (EPF Account) में जमा होती है। ईपीएफओ मेंबर काफी समय से ब्याज राशि का इंतजार कर रहे थे। अब यह इंतजरा खत्म हुआ। दरअसल, ईपीएफ ने ब्याज की राशि जमा कर दी है।
हम आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे जिसके जरिये आप पीएफ अकाउंट का बैलैंस चेक कर सकते हैं।
UMANG App
स्मार्टफोन में उमंग ऐप (UMANG App) इंस्टॉल करें।
अब यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें।
इसके बाद ‘व्यू पासबुक’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
अब स्क्रीन पर आपको पीएफ अकाउंट का बैलेंस शो होगा। यहां आप डिपॉजिट राशि और तारीख देख सकते हैं।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका…दोनों के भाव स्थिर, जानें ताजा रेट्स

सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर …