नई दिल्ली। देश की मुख्य तेल कंपनियां सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट करती है। इनकी कीमत वैश्विक बाजार में चल रहे क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर तय होती हैं। ऐसे में जब भी ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट आती है तो गाड़ीचालकों को उम्मीद रहती है कि तेल के दाम कम होंगे। हालांकि, ऐसा हर बार नहीं होता है।
इस साल हुए लोकसभा चुनाव से पहले यानी मार्च 2024 में तेल के दामों में बदलाव हुआ था। इनकी कीमतों में 2-2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी। इसके बाद से तेल के दाम में कोई कटौती या बढ़ोतरी नहीं हुई है।
आइए, जानते हैं कि आज आपके शहर में एक लीटर पेट्रोल-डीजल का भाव क्या है।