नई दिल्ली। पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया मुश्किल में हैं। इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, टीम को वो शुरुआत नहीं मिली जिसकी उम्मीद थी। मुश्किल में दिख रही टीम इंडिया को अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के साथ की जरूरत थी जो उसे मिला नहीं। कोहली सस्ते में पवेलियन लौट गए
कोहली जब मैदान पर आए तो दर्शकों ने उनका जमकर स्वागत किया। पूरा ओप्टस स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। कोहली ने शुरुआत भी अच्छी की और आराम से बल्लेबाजी की लेकिन फिर वह एक बेहतरीन गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।
हेजलवुड की गेंद पड़ी भारी
यशस्वी जायसवाल तीसरे ओवर में पवेलियन लौट चुके थे। देवदत्त पडिक्कल भी जल्दी आउट हो गए थे। फिर आए विराट कोहली। कोहली ने जैसे ही स्टेडियम में कदम रखा ओप्टस स्टेडियम गूंज उठा। कोहली ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए विकेट पर पैर जमाने की कोशिश की,लेकिन तभी हेजलवुड की एक बेहतरीन गेंद पर वह आउठ हो गए। हेजलवुड की गेंद कोहली के सामने से ज्यादा बाउंस ले गई। कोहली ने कोशिश की गेंद को छोड़ दें लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में खडे़ उस्मान ख्वाजा के हाथों में चली गई।