नई दिल्ली। इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। सभी का ध्यान इसी मैच पर है, लेकिन इसी बीच आईपीएल को लेकर बड़ी आई है। बीसीसीआई ने आईपीएल के अगले सीजन की तारीखों का एलान कर दिया है और फ्रेंचाइजियों को इस बारे में जानकारी दे दी है।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने गुरुवार को सभी फ्रेंचाइजियों को एक ई-मेल भेजा है जिसमें अगले सीजन की तारीखों के बारे में बताया है। अगले सीजन के लिए इसी महीने की 24 और 25 तारीख को मेगा नीलामी होनी है।