नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) के टशन के सभी दीवाने हैं। भाईजान के अभिनय से लेकर उनका बोलचाल और स्टाइल स्टेटमेंट फैंस को काफी पसंद आता है। सिकंदर एक्टर को ये बेखौफ एटीटयूड किसी और से नहीं, बल्कि उनके पिता सलीम खान से मिला है।
सलीम खान की डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘एंग्री यंग मैन’ देखने के बाद अधिकतर लोग इस बात से वाकिफ हो चुके हैं कि बॉलीवुड के ये फेमस राइटर अपने जमाने में काफी बेधड़क और बेपरवाह थे, जो उनके दिल में था वही जुबान पर।
सलमान खान कई मौकों पर सलीम खान से जुड़ी हुई पुरानी यादों को ताजा करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने फैंस को अपने पिता के बारे में बताया नहीं, बल्कि ‘ राइटर की कमाई से आई घर में पहली बाइक की फोटो शेयर की। उस समय पर इस बाइक की अनुमानित कितनी कीमत थी ये भी हम आपको बताएंगे।