11:53 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

पिता Salim Khan ने अपनी पहली बाइक पर दी Salman Khan को लिफ्ट

नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) के टशन के सभी दीवाने हैं। भाईजान के अभिनय से लेकर उनका बोलचाल और स्टाइल स्टेटमेंट फैंस को काफी पसंद आता है। सिकंदर एक्टर को ये बेखौफ एटीटयूड किसी और से नहीं, बल्कि उनके पिता सलीम खान से मिला है।

सलीम खान की डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘एंग्री यंग मैन’ देखने के बाद अधिकतर लोग इस बात से वाकिफ हो चुके हैं कि बॉलीवुड के ये फेमस राइटर अपने जमाने में काफी बेधड़क और बेपरवाह थे, जो उनके दिल में था वही जुबान पर।

सलमान खान कई मौकों पर सलीम खान से जुड़ी हुई पुरानी यादों को ताजा करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने फैंस को अपने पिता के बारे में बताया नहीं, बल्कि ‘ राइटर की कमाई से आई घर में पहली बाइक की फोटो शेयर की। उस समय पर इस बाइक की अनुमानित कितनी कीमत थी ये भी हम आपको बताएंगे।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …