नई दिल्ली। अरबपति कारोबारी और अदाणी ग्रुप के मालिक गौतम अदाणी पर अमेरिका में धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोप लगे हैं। इसमें गौतम अदाणी के अतिरिक्त 7 अन्य लोग भी आरोपी हैं। इस खबर का अदाणी ग्रुप के स्टॉक के शेयर मार्केट पर भी काफी नकारात्मक असर हुआ है।
अदाणी ग्रुप के ज्यादातर स्टॉक 10 से लेकर 20 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। इससे ओवरऑल शेयर मार्केट का सेंटिमेंट भी खराब हुआ। सेसेंक्स और निफ्टी, दोनों ने आधा फीसदी से अधिक का गोता लगाया है।
अदाणी ग्रुप ने धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोपों पर बयान जारी करके सफाई दी है। ग्रुप का कहना है कि अदाणी ग्रीन के निवेशकों पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद है। अदाणी ग्रुप ने यह भी कहा कि वह नियमों का पूरी तरह पालन करता है और अपने सभी कानूनी विकल्पों पर विचार करेगा।