2:49 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

गोल्ड या बिटकॉइन… किसमें करें निवेश, कौन देगा तगड़ा मुनाफा?

नई दिल्ली। गोल्ड को दुनिया की सबसे पुरानी करेंसी माना जाता है, जिसका लेनदेन दुनिया के किसी भी हिस्से में किया जा सकता है। वहीं, बिटकॉइन को नए जमाने की डिजिटल करेंसी का तमगा दिया गया है। इन दोनों ने पिछले कुछ समय में शानदार रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं कि निवेश और रिटर्न देने के लिए लिहाज से दोनों में से कौन-सी असेट बेहतर है।

बिटकॉइन का क्या है हाल?

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में तूफानी रफ्तार देखने को मिल रही है। यह पहली बार 94 हजार डॉलर के स्तर पर पहुंच गई है। पिछले एक महीने की बात करें, तो बिटकॉइन ने 35 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल में निवेशकों को इससे 146 फीसदी से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है। फिलहाल, बिटकॉइन 92,530 डॉलर के स्तर पर है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका…दोनों के भाव स्थिर, जानें ताजा रेट्स

सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर …