नई दिल्ली। Rahul Dravid on Rishabh Pant: साल 2022 में कार एक्सीडेंट में बुरी तरह चोटिल होने के बाद जिस तरह से पंत ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की, वो वाकाई काबिले तारीफ के लायक हैं। पंत ने ये साबित कर दिखाया कि अगर इरादे नेक हो तो आपके सपने कभी अधूरे नहीं रहते। बस फिर क्या होना था दिल से ठान लेने के बाद ऋषभ पंत ने धांसू कमबैक कर हर किसी का दिल जीत लिया। अब विकेटकीपर बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने को भी तैयार हैं।
बता दें कि विदेशी सरजमीं पर पंत का खौफ देखने को मिलता रहते है। गाबा टेस्ट हर किसी के जहन में बसा हुआ है, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम की बखिया उधेड़ी थी। ऐसे में पंत पर्थ टेस्ट में भी बड़ी पारी खेलते हुए नजरआ सकते हैं। पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने उनको लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं।