नई दिल्ली। भारत में कुछ समय से सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। पिछले महीने फेस्टिव सीजन के समय सोने और चांदी की कीमतों में शानदार तेजी आई थी। ऐसे में लोगों को लग रहा था कि वेडिंग सीजन के समय में मांग के बढ़ जाने के कारण सोने की कीमतों में भी तेजी जारी रहेगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। कई कारणों से सोना अभी सस्ता हुआ।
आपको जानकर हैरानी होगी कि वर्तमान में संयुक्त अरब अमीरात (UAE), कतर, ओमान और सिंगापुर की तुलना में भारत में गोल्ड की कीमत (Gold Price) कम है। ऐसे में गोल्ड की कीमतों में आई गिरावट के पीछे कई कारण है पर यह कारण जानने से पहले हम लेटेस्ट प्राइस (Gold Latest Price) जानते हैं।
क्या है लेटेस्ट प्राइस (Gold Latest Price)
भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत 75,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 69,350 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसके दूसरी तरफ 99.9 फीसदी प्योर गोल्ड प्रति 10 ग्राम की कीमत ओमान में 75,763 रुपये और कतर में 76,293 है। इन देशों में भू-राजनीतिक तनावों और मांग के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई है।