नई दिल्ली। देश में बढ़ती महंगाई से सभी क्लास के लोगों को परेशानी हो रही है। ऐसे में हर कैटेगरी के लोग इससे राहत की आस लगा रहे हैं। इस बढ़ती महंगाई के बीच सोशल मीडिया पर एक शख्स ने वित्त मंत्री से बढ़ती महंगाई को लेकर चिंता जताई। सोशल मीडिया X पर यूजर के पोस्ट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया।
एक्स पर तुषार नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया कि हम देश को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों और योगदान की सरहाना करते हैं। मैं फाइनेंशियल मिनिस्टर निर्मला सीतारमण से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि सरकार मिडिल क्लास के लिए कुछ राहत दें। हालांकि, यह सरकार के लिए चुनौती भरा होगा लेकिन फिर भी दिल से अनुरोध है कि इस पर विचार करें।
वित्त मंत्री ने क्या दिया जवाब
यूजर के इस पोस्ट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैं आपकी समझ के लिए धन्यवाद करती हूं। मैं बढ़ती महंगाई की चिंता को समझती हूं और आपके इस पोस्ट की सराहना भी करती हूं। पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार जवाबदेही वाली सरकार है। हम लोगों की बात सुनते हैं और उन पर ध्यान देते हैं। हम आपके इस पोस्ट के लिए धन्यवाद करती हूं। आपका इनपुट बहुत जरूरी है।