11:47 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

आज नहीं होगी BSE-NSE पर शेयर की ट्रेडिंग, अब इस दिन खुलेगा बाजार

नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। बाजार के दोनों मुख्य स्टॉक एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने गुरु नानक जयंती के अवसर छुट्टी (Share Market Holiday Today) की घोषणा की है। जी हां, आज देशभर में गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) का पर्व मनाया जा रहा है।

सभी सेगमेंट रहेंगे बंद
बीएसई और एनएसई के अलावा डेरिवेटिव्स, इक्विटीज, SLBs, करेंसी डेरिवेटिव्स और ब्याज दर डेरिवेटिव्स सेगमेंट में भी कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। हालांकि, आज केवल कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट का सुबह का सेशन बंद रहेगा और शाम के सेशन में ट्रेडिंग होगी। कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट का सुबह का सेशन 9:00 बजे से 5:00 बजे तक होता है और शाम का सेशन 5:00 बजे से 11:55 बजे तक होता है।

कब खुलेगा बाजार
आज शुक्रवार है और बाजार हर शनिवार और रविवार को बंद रहता है। इसका मतलब है कि अब NSE और BSE में सोमवार 18 नवंबर 2024 को ट्रेडिंग शुरू होगी। इस दिन बाजार अपने सामान्य समय यानी 9.15 बजे खुलेगा और 3.30 बजे बंद होगा।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका…दोनों के भाव स्थिर, जानें ताजा रेट्स

सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर …