11:47 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

Post Office की इस स्‍कीम में निवेश राशि हो जाती है डबल, मैच्‍योरिटी पर मिलता दोगुना पैसा

नई दिल्ली। निवेश की जब भी बात आती है तो सिक्योर निवेश ऑप्शन में एफडी (Fixed Deposit-FD) को पहली प्राथमिकता दी जाती है। अब एक सिक्योर इन्वेस्टमेंट ऑप्शन में पोस्ट ऑफिस स्कीम (Post Office Small Saving Scheme) भी शामिल है। इसमें सिक्योरटी के साथ गारंटीड रिटर्न भी मिलता है। अगर आप भी निवेश के लिए कोई सिक्योर ऑप्शन के साथ ऐसी स्कीम तलाश कर रहे हैं जिसमें उच्च ब्याज मिले तो आपको एक बार किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) पर ध्यान देन चाहिए। इस स्कीम में निवेश राशि के दोगुना होने की गारंटी है।

इसका मतलब है कि अगर आप इस स्कीम में 10 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी के बाद आपको डबल प्रॉफिट यानी 20 लाख रुपये की राशि मिलेगी।

कितने समय में होता है पैसा डबल
इस स्कीम में 115 महीने (9 साल, 7 महीने) के बाद पैसा डबल होने की गारंटी होती है। वर्तमान में इस स्कीम में 7.5 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। इस ब्याज की गणना सालाना आधार पर होती है। इस स्कीम की खास बात है कि निवेशक मात्र 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकता है और निवेश की मैक्सिमम लिमिट नहीं है। इसक अलावा इस स्कीम के लिए आप कितने भी बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका…दोनों के भाव स्थिर, जानें ताजा रेट्स

सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर …