11:53 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

AUS vs PAK: Glenn Maxwell ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 क्रिकेट में खेली धमाकेदार पारी, हासिल की बड़ी उपलब्धि

नई दिल्ली। ग्लेन मैक्सवेल ने गुरुवार, 14 नवंबर को ब्रिसबेन में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में अपनी ताकत और नई बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने सात ओवर के मैच में सिर्फ 19 गेंद पर 43 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे। इस दौरान मैक्सवेल ने टी20 क्रिकेट में 10000 रन भी पूरे किए और इस प्रारूप में ऐसा करने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए।

मैक्सवेल यह उपलब्धि 421वीं टी20 पारी के दौरान हासिल की। सबसे छोटे प्रारूप में 10,000 रन का विशाल आंकड़ा छूने वाले 16वें खिलाड़ी बन गए। उन्होंने अपना पहला मैच 2010 में खेला था। मैक्सवेल को जादुई आंकड़े को पार करने के लिए सिर्फ 12 रनों की जरूरत थी और उन्होंने नसीम शाह के एक ही ओवर में तीन चौके लगाकर ऐसा कर दिखाया।

टी20 क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
डेविड वार्नर-12411
आरोन फिंच-11458
ग्लेन मैक्सवेल-10031
36 साल मैक्सवेल ने अब तक टी-20 क्रिकेट में 421 पारियों में लगभग 28 की औसत से 10031 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और 54 अर्धशतक शामिल हैं और उनका स्ट्राइक रेट लगभग 154 का है। मैक्सवेल के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि उन्होंने छोटे प्रारूप में बहुत कम ही शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी की है।
29 रन से ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच

About thenewsnowdigital.com

Check Also

नहीं रूक रहा ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला, बिग बैश लीग में मचा रहे हैं तबाही

बिग बैश लीग में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। 19, जनवरी …