नई दिल्ली। भारतीय टीम की आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए तैयारियां अच्छी नहीं चल रही है। टीम इंडिया ने 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले शुक्रवार को इंट्रा स्क्वाड मैच खेला, जिसमें दिग्गज बल्लेबाजों ने निराश किया। यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और ऋषभ पंत जल्दी-जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए।
यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली 15-15 रन बनाकर आउट हुए जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वाका पिच पर भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ओपनिंग की। राहुल जल्द ही चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए।
राहुल को दाएं हाथ की कोहनी पर चोट लगी। राहुल बाउंसर को संभालने में नाकाम रहे और उनकी कोहनी में चोट लगी। फिजियो फिर राहुल को मैदान से बाहर ले गए। पता हो कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालना पड़ सकती है। मगर उनकी चोट ने भारतीय खेमे की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में अभिमन्यु ईस्वरन के लिए ओपनिंग के दरवाजे खुल सकते हैं।