11:02 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

Diljit Dosanjh के शो पर तेलंगाना सरकार का फरमान, स्टेज पर सिंगर नहीं गा पाएंगे अपने ये हिट सॉन्ग

नई दिल्ली। मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) देश-विदेश में म्यूजिक कॉन्सर्ट करते हैं। उनके लाइव शोज को लेकर अक्सर कंट्रोवर्सीज भी देखने को मिलती हैं। दिलजीत का हैदराबाद में 15 नवंबर यानी शुक्रवार को कॉन्सर्ट होने वाला है, जिससे जुड़ा नोटिस तेलंगाना सरकार ने आयोजकों को भेज दिया है। आइए जानते हैं कि सरकार ने सिंगर के किस तरह के गानों पर रोक लगाई है।

तेलंगाना सरकार की ओर से भेजे गए नोटिस में दिलजीत दोसांझ को हिंसा, ड्रग्स, शराब को बढ़ावा देने वाले गाने न गाने के निर्देश दिए हैं। नोटिस के अनुसार, कॉन्सर्ट में बच्चों को स्टेज पर लाने से भी रोका गया है। ताकि बच्चों को हाई साउंड लेवल से बचाने में काफी हद तक मदद मिले। दरअसल, WHO की गाइडलाइंस में बताया गया है कि बच्चों के लिए ज्यादा तेज आवाज सुरक्षित नहीं होती है।

नोटिस में दिया गया पुराने शो का सबुत
नोटिस में पंजाबी सिंगर दिलजीत के पुराने कॉन्सर्ट की वीडियो का सबुत भी दिया गया है। जिसमें उन्हें पंज तारा, पटियाला पैग जैसे सॉन्ग को लाइव शो में गाते हुए दिखाया गया है। दिलजीत दोसांझ के शो और उनसे जुड़ी कंट्रोवर्सीज को लेकर तेलंगाना सरकार अलर्ट पर नजर आ रही है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …