नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 13 नवंबर को एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को पटखनी तो दी, लेकिन उनके ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्को जानसेन ने बल्ले से हल्ला बोला और इतिहास रच दिया। सेंचुरियन में खेले गए इस मैच में फिफ्टी जड़ने के साथ ही उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया जो आज तक भारत के खिलाफ कोई बैटर नहीं कर सका।
मार्को टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन के नाम था, जिन्होंने 2022 में भारत के खिलाफ हैदराबाद में 19 गेंदों में 50 रन बनाए थे।