नई दिल्ली : श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 13 नवंबर को खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर श्रीलंकाई टीम ने बैटिंग चुनी। पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 49.2 ओवर में 324 रन बनाए। श्रीलंकाई टीम की तरफ से अविष्का फर्नांडो ने 115 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस के बल्ले से 143 रन निकले।
49.2 ओवर के वक्त बारिश शुरू हो गई। इसके बाद न्यूजीलैंड को 27 ओवर में 221 रन का लक्ष्य दिया गया। बारिश से बाधित इस मुकाबले को चरित असलंका की कप्तानी वाली मेजबान श्रीलंकाई टीम ने DLS के जरिए 45 रन से अपने नाम किया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई।